Wednesday, December 3, 2014

महाराष्ट्र में अब कारोबार करना हुआ आसान


महाराष्ट्र में कारोबार करना अब आसान होगा। महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी एमआईडीसी ने अपने इलाके में फैक्टरी लगाने पर मंजूरी की संख्या घटा दी है। कारोबार के शुरुआती चरण में अब तक कारोबारियों को 14 मंजूरी लेनी होती थी लेकिन अब केवल 5 मंजूरी लेनी होगी।

इन मंजूरी में जमीन आवंटन और लीज, मॉर्टगेज, बिल्डिंग प्लान, अंतिम फायर एनओसी और बिल्डिंग कंप्लिटिशन सर्टिफिकेट शामिल है। इसके अलावा फैक्टरी लाइसेंस अब केवल 3 दिन में रिव्यू हो सकेगा।

बॉम्बे शॉप्स एंड एस्टबलिशमेंट एक्ट के तहत भी अब 3 दिन में मंजूरी मिल सकेगी। सूबे की नई सरकार के आदेश के बाद एमआईडीसी ने कारोबारियों को ये सुविधा देने का फैसला लिया है।




http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=111064

No comments:

Post a Comment